Vidhi Seva Sankalp Please Raise your Helping Hand
विधी सेवा संकल्प
एक ऐसा ऑर्गेनाईजेशन है जो गरीब और कमजोर वर्ग के महिलाओं और बच्चों के लिये काम करता है। विधी सेवा संकल्प मात्र इन्दौर शहर ही नहीं वरन पूरे मध्यप्रदेश में काम करता है और उन लोगो को ढूंढता हैए जिन लोगों के लिये कोई व्यक्तिध्संस्था काम नहीं कर पाते हैए ऐसे जरूरतमंदो के लिये हमारी संस्था काम करती है। खासकर वे महिलाएंए बच्चें जो जेल अथवा अनाथ आश्रम में है जहॉ उनकी सहायता के लिये कोई नहीं जा पाता है। कचरा बिनने वाले अथवा बर्तन मांजने वाली महिलाओध्बच्चों स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिये काम करते है।
स्कूलों में बच्चों को बैठने के लिये दरियॉध्शिक्षण सामग्रीध्पीने का पानी इत्यादी उचित सुविधाएं नहीं मिल रही है ऐसे स्कूलों को चिन्हित कर उनकी सहायता करता है तथा 7ए 27ए 98ए 100ए 101 जैसी संख्या में सरकारी स्कूलों को गोद लेकर वहॉ के बच्चों को अच्छी शिक्षाए पीने का साफ पानीए मूलभूत सुविधाएंए टॉयलेट की सुविधाए लायब्रेरी की सुविधाए बैठने के लिये फर्निचर इत्यादी सुविधाएं प्रदान करने का कार्य हमारी संस्था करती है।
विधी सेवा संकल्प संस्था ने 30 हजार महिलाओं को रोजगार दिलाया हैए उनको अपने पैरो पर खड़ा किया है। संस्था का कानूनी सलाह केन्द्र चलता है जिसने साढ़े तीन हजार महिलाओं को फ्री कानूनी सलाह दी हैए महिलाओं को जागरूक किया है। विधी सेवा संकल्प ने अपने एक अभिनव प्रोजेक्ट के तहत महिलाओं के लिये एक ऐसा स्टे होम बनाया है जो बा का घर कहलाता है। जिन महिलाओं को न्याय नहीं मिलता हैए जिनका कोई नहीं होता हैए उनको वहॉ रखा जाता है।
विधी सेवा संकल्प महिला जेल का एक परमानेन्ट प्रोजेक्ट चलाती हैए जिसके तहत कैदी महिलाओं के बच्चों को स्कूलो में अच्छी शिक्षा दिलवाकर उनके उज्जवल भविष्य के लिये काम करते हैए कमजोर तबके की बस्तियों में जाकर विभिन्न शिविर लगाते हैए बच्चों को साफ सफाई के लिये जागरूक करते हैए महिलाओं को रोजगार के लिये प्रेरित करते हैए जो महिलाएं रोजगार करना चाहती है उनको गवर्नमेंट के रोजगार संबंधी प्रोजेक्ट के बारे में बतानाए गवर्नमेंट से उनको प्रोजेक्ट दिलवाने में उनकी मदद करना विधी सेवा संकल्प का कार्य है।
इस तरह से विधी सेवा संकल्प 1991 से लेकर 2021 तक सतत कार्य कर रही है और आगे भी काम करती रहेगी । संस्था ने संकल्प लिया है सतत़ कार्य करने काए हम काम करते थेए करते है और आगे भी करते रहेंगे । भारत माता की जय ।
I have seen the organization running from the last 20 years. they are doing prementals jobs in helping women and children.